writen by - Mukul tiwari
क्या इस जमाने में भी ऐसे डॉक्टर होंगे जो गरीब लोगो से पैसे नहीं लेते हों,
हाँ... ये सत्य हे और इसका प्रमाण आप खुद सेक्टर 22 त्रिपाठी क्लिनिक पर जाकर ले सकते हो
आपको बता दें की बातो के धनी डाक्टर त्रिपाठी जी को देश के बेस्ट
ऑर्थो डॉक्टर में माना जाता हे
त्रिपाठी जी के पास जो भी गया लगभग 10 से 15 मिनट उसे देतें हें
त्रिपाठी जी पूरी बात सुनते हें फिर उसको इलाज करके दवाई का परचा भरतें हैँ
एक सच्ची कहानी 🙏
मेरे दोस्त जिसका एक्सीडेंट हो गया था, रीढ़ की हड्डी मे दिक्कत आ गई थी उन भाई ने काफ़ी डॉक्टर को दिखाया बड़े बड़े अस्पताल गए सभी डॉक्टर ने पूछा मेडिक्लेम हें?
रवि भाई जो मेरा दोस्त उसने बोला हें झट से डॉक्टर ने बोला ऑपरेशन होगा दिक्कत बड़ी हें
अब मेरी भूमिका होंगी शुरू
ज़ब मेरे दोस्त ने मुझे सारी बात बताई की डॉक्टर ऐसे बोल रहें हैँ ऑपरेशन होने की बात......उसने बताया भाई एक्सरे, एमआराई से लेकर सब करा लिया लेकिन समझ कुछ नहीं आ रहा हें
फिर मेने बताया डॉ त्रिपाठी जी को दिखाओ
उसके बाद क्या था वो गए डाक्टर त्रिपाठी जी को दिखाया.....डाक्टर साहब ने बोला एमआराई क्यों करवाया तब मेरे दोस्त ने बताया सर ऑपरेशन बोल दिया था..... डाक्टर साहब ने बोला कोई ऑपरेशन नहीं....
कुछ दवाइयां लिखी... बेड रेस्ट बोला
और हाँ ये भी बोला सूरज की करण मतलब धूप लो
दोस्त ने बोला कब आना
डाक्टर साहब बोलते हैँ अब क्यों आना हें ठीक हो जाओगे
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

.jpg)