खबरी यूपी की खबर का असर: अल्फा-2 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 30 से अधिक अवैध काउंटर जब्त
रिपोर्टर :- मुकुल तिवारी
ग्रेटर नोएडा।
खबरी यूपी की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। सेक्टर अल्फा-2 में लंबे समय से चल रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आखिरकार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया।
मंगलवार को अर्बन सर्विसेज विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद से अभियान चलाते हुए सड़क किनारे और दुकानों के सामने अवैध रूप से लगाए गए करीब 30 काउंटर हटाकर जब्त कर लिए।
🗣️ आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी की शिकायत के बाद कार्रवाई
सेक्टर अल्फा-2 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी ने अवैध रूप से लग रही दुकानों और काउंटरों की शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से की थी।
भाटी ने बताया कि इन अतिक्रमणों के कारण सेक्टर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम, पैदल चलने वालों को दिक्कत और सफाई व्यवस्था में बाधा जैसी समस्याएं बढ़ रही थीं।
शिकायत के बाद प्राधिकरण ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। अभियान का नेतृत्व ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने किया, जबकि पूरी कार्रवाई सीईओ एन.जी. रवि कुमार और एसीईओ प्रेरणा सिंह के निर्देश पर हुई।
🚨 दुकानदारों को चेतावनी, पेनल्टी भी होगी
अभियान के दौरान टीम ने सभी दुकानदारों और ठेला संचालकों को साफ चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क किनारे कोई भी अतिक्रमण किया गया तो भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण ने कहा कि जब्त किए गए काउंटरों पर पेनल्टी लगाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे मामलों को रोका जा सके।
🌇 शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में कदम
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है।
स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अब सड़कों पर आवागमन सुगम हो गया है और सेक्टर का वातावरण बेहतर दिखाई दे रहा है।
🙏 सुभाष भाटी ने प्राधिकरण और खबरी यूपी का जताया आभार
सुभाष भाटी ने इस कार्रवाई के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार, एसीईओ प्रेरणा सिंह, और ओएसडी मुकेश कुमार सिंह का धन्यवाद किया।
साथ ही उन्होंने खबरी यूपी को भी धन्यवाद देते हुए कहा —
> “खबरी यूपी ने सेक्टर की समस्या को दो दिनों तक लगातार प्रमुखता से उठाया, जिसकी वजह से यह मामला अधिकारियों तक पहुंचा और तुरंत कार्रवाई हुई। अगर हर पत्रकार इसी तरह जनता की आवाज उठाए, तो समस्याओं का समाधान जल्द संभव है।”
📢 प्राधिकरण की अपील
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी दुकानदारों और निवासियों से अपील की है कि वे शहरी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करें, ताकि शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित बनाया जा सके।
👉 रिपोर्ट: खबरी यूपी | ग्रेटर नोएडा डेस्क
#GreaterNoida #Alpha2 #Encroachment #SubhashBhati #GreaterNoidaAuthority #KhabriUP #ActionNews


