नोएडा की गरीब जनता ने सीएम योगी से की हाथ जोड़कर प्रार्थना, गरीब लोगों को न्याय दिलाओ सीएम साहब
नोएडा के सेक्टर 144 क्षेत्र की जनता ने करी योगी जी से प्रार्थना,
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से महिला ने रो रो कर लगाई गुहार ,भूमाफियाओ ने नोएडा की गरीब जनता को ठगा ,गरीब जनता को ठगने के बाद उन्ही के प्लाट पर कब्जा कर रहे हें भूमाफिया,गरीब जनता को उम्मीद हे की योगी जी करेंगे उनकी मदद
नोएडा के सेक्टर 144 डूब क्षेत्र में कुछ भूमाफियाओ ने डेरा बसाया हुआ हे, ये भूमाफिया बाहरी लोगों के प्लाट को तोड़ कर उनके प्लाट और घर पर कब्जा कर रहे हें, इतना ही नहीं ये भूमाफिया वहाँ रह रही जनता को इतना परेशान कर रहे हें जिससे वहाँ रह रहे लोग पलायन करने पर मजबूर हो चुके हें और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन कर रहे हें की उनकी मदद की जाए
तस्वीरों में आप खुद देख सकते हें की किस तरीके से महिलाएं भावुक हें इनकी भीगी हुई आँख बता रही हे की ये कितने परेशान हे, इन लोगों का केहना हे की जिंदगी भार की पूंजी इन लोगों ने इन प्लाटो पर लगा दी और इन्ही के प्लाट इनसे छीने जा रहे हें काफी लोगों ने वहाँ पर घर भी बना दिया था जिसको कुछ भूमाफियाओ ने बल पूर्वक तोड़ दिया वहाँ लोगों का केहना हे की फिरे फगना, सरजीत खारी के साथ 10 लोग और शामिल हे जो इनकी जमीन और मकानों को घेरना चाहते हें जो ग्रेटरनोएडा के लखनावली के रहने वाले हें
अब देखना ये होगा की सीएम योगी आदित्यनाथ से निवेदन करने के बाद इन लोगों की किस तरीके से और कैसे मदद हो सकेगी