जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सुनहरा मौका, YEIDA लाने जा रहा है 2200 नए प्लॉट्स की हाउसिंग स्कीम
लेखक :- मुकुल तिवारी
यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) अब ग्रेटर नोएडा की यमुना सिटी में एक और बड़ी आवासीय योजना लेकर आ रहा है। यह नई स्कीम सेक्टर-5 में लॉन्च की जाएगी, जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के बिल्कुल नजदीक है। एयरपोर्ट, सेमीकंडक्टर प्लांट और अन्य मेगा प्रोजेक्ट्स के चलते इस क्षेत्र की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
नए साल में लॉन्च होने की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, YEIDA की यह योजना लगभग 2200 रेजिडेंशियल प्लॉट्स के साथ लॉन्च की जाएगी। दीपावली पर स्कीम लाने की योजना थी, लेकिन RERA रजिस्ट्रेशन में देरी के चलते इसे टाल दिया गया। अब अथॉरिटी नए साल की शुरुआत में इसे लॉन्च करने की तैयारी में है। अधिकारियों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम शुरू कर दिया गया है।
क्यों खास है यमुना सिटी का सेक्टर-5
सेक्टर-5 को यमुना सिटी के प्रीमियम लोकेशन में गिना जा रहा है। यहां पर्याप्त ग्रीन बेल्ट एरिया छोड़ा गया है, जिससे वातावरण संतुलित रहेगा। साथ ही, इस सेक्टर को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए सीधा कनेक्टिविटी मार्ग बनाया जा रहा है। प्रस्तावित खुर्जा–पलवल एक्सप्रेस-वे भी इस इलाके के बेहद करीब से गुजरेगा, जिससे आने वाले समय में कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
लगातार बढ़ रही है प्लॉट्स की मांग
पिछले कुछ वर्षों में YEIDA की हाउसिंग योजनाओं में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। अप्रैल 2024 में सेक्टर-18 (पॉकेट 9B) में जारी 276 प्लॉट्स के लिए करीब 54,000 आवेदन आए थे। इसी तरह सेक्टर-24A और सेक्टर-20 की योजनाओं में भी कई गुना अधिक आवेदन मिले।
YEIDA के सीईओ राकेश कुमार सिंह के अनुसार, यमुना सिटी में आवासीय भूखंडों की मांग लगातार बढ़ रही है, और सेक्टर-5 की यह स्कीम लोगों को एक बेहतरीन निवेश व रहने का मौका देगी।
लॉटरी सिस्टम से होगा आवंटन
इस योजना में छोटे से लेकर बड़े सभी आकारों के प्लॉट विकसित किए जा रहे हैं। प्लॉट का आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। RERA की स्वीकृति मिलते ही YEIDA इसे औपचारिक रूप से लॉन्च करेगा।
संक्षेप में:
सेक्टर-5 की यह नई योजना उन लोगों के लिए शानदार अवसर साबित हो सकती है जो जेवर एयरपोर्ट के पास अपना घर या निवेश करना चाहते हैं। आधुनिक सुविधाओं, हरित वातावरण और बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ यमुना सिटी अब NCR का सबसे तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र बनता जा रहा है।

