सावधान निवेशक! यमुना एक्सप्रेसवे और अलीगढ़-पलवल हाईवे पर अरबों की ठगी का खुलासा, 1149 गांव अधिसूचित
रिपोर्टर :– मुकुल तिवारी
ग्रेटर नोएडा/अलीगढ़:
अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे, अलीगढ़-पलवल हाईवे या आसपास के इलाकों में प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाइए।
यमुना प्राधिकरण (YEIDA) ने हाल ही में इन क्षेत्रों के 1149 गांवों को अधिसूचित किया है।
इसका सीधा मतलब है कि इन गांवों की ज़मीन पर अब प्राधिकरण का नियंत्रण रहेगा और बिना जांच-पड़ताल के ज़मीन या प्लॉट खरीदना आगे चलकर भारी मुश्किल में डाल सकता है।
🏗️ भू-माफियाओं का बड़ा खेल – किसानों से सस्ती जमीन खरीद, काटी 200 से ज्यादा कॉलोनियां
जानकारी के मुताबिक, भू-माफियाओं ने किसानों से बेहद सस्ते दाम पर जमीनें खरीदीं और उन पर 200 से अधिक अवैध कॉलोनियां काट दीं।
इन माफियाओं ने सोशल मीडिया को हथियार बनाया है और जेवर एयरपोर्ट के नाम पर निवेशकों को सपने दिखाकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे हैं।
माफियाओं ने अलग-अलग नाम से फर्जी कंपनियां बनाईं और एजेंटों की टीम तैयार की,
जो निवेशकों को कॉल कर साइट विजिट के लिए बुलाते हैं। एजेंट निवेशकों को गाड़ी तक मुहैया कराते हैं ताकि उन्हें ज़मीन “असली” लगे। एक बार टोकन अमाउंट देने के बाद निवेशक का पैसा फंस जाता है।
💰 कंपनियों के नाम और ठिकाने बार-बार बदले जाते हैं
सूत्रों के मुताबिक, ये माफिया एक साइड से करोड़ों की ठगी करने के बाद कंपनी का नाम और जगह बदलकर नई साइट पर प्लॉटिंग शुरू कर देते हैं। कुछ समय पहले पुलिस और यमुना प्राधिकरण ने कार्रवाई भी की थी, लेकिन बताया जा रहा है कि इन माफियाओं के तार बड़े अधिकारियों तक जुड़े हैं, जिसके चलते कार्रवाई अक्सर केवल दिखावे की होती है।
🔍 अरबों रुपये की ठगी — जांच में खुलेंगे बड़े राज
इस मामले की जांच कर रहे सीओ खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह गोरखधंधा पिछले पांच से छह वर्षों से चल रहा है। खैर तहसील में हर दिन औसतन चार से पांच बैनामे हो रहे हैं। अब तक 10,000 से अधिक बैनामे अधिसूचित क्षेत्र में दर्ज हो चुके हैं और 200 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां काटी जा चुकी हैं।
अधिकारी के मुताबिक,
ठगी का शिकार ज्यादातर लोग दिल्ली, एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और बिहार के हैं। कई पीड़ित माफियाओं की धमकी से डरे हुए हैं और शिकायत नहीं कर पा रहे। जांच के बाद ठगी की रकम का अनुमान कई अरब रुपये तक पहुंच सकता है।
⚠️ निवेश से पहले जांच अनिवार्य
रियल एस्टेट विशेषज्ञों का कहना है कि यदि जांच निष्पक्ष हुई तो अरबों रुपये का घोटाला सामने आएगा। निवेशकों से अपील है कि किसी भी प्लॉट या कॉलोनी में पैसा लगाने से पहले यमुना प्राधिकरण या स्थानीय प्रशासन से जांच अवश्य कराएं।
📌 #YamunaAuthority #YEIDA #YamunaExpressway #RealEstateScam #JewarAirport #GreaterNoida #Aligarh #InvestorsAlert

