चेकिंग के दौरान अवैध रूप से चल रही थी शराब पार्टी
Noida news, नोएडा का सेक्टर 135 शराब पार्टियों का अड्डा बन चुका हे, आपको बता दें की सेक्टर 135 में हजारों से ज्यादा फार्म हॉउस हें जो कि यमुना डूब क्षेत्र में हें, डूब क्षेत्र होने के कारण इस इलाके में आम जनता का आना जाना नहीं हो पाता बस इसी का फायदा ये फार्म हॉउस मालिक उठाते हें और शराब पार्टी करातें हें, देर रात आबकारी विभाग और पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 135 स्थित अरोड़ा फार्म हॉउस में अवैध रूप से शराब पार्टी की जा रही हे तभी नोएडा आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से वहाँ छापा मारा गया पार्टी में शामिल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में शराब बरामद की गई
कभी भी दोबारा बंद हो सकती हे डूब क्षेत्र की रजिस्ट्री
नोएडा के सेक्टर 135 डूब क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री जब से खुली हे मानो फार्म हॉउस मालिक अपने फार्म हॉउस को अमर समझने लगे हों, आपको बता दें की जिलाधिकारी नोएडा जल्द ही रजिस्ट्री के फैसले को देखते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट जाएंगे जिसको देखकर ये लगता हे की जल्द ही नोएडा के सभी डूब क्षेत्र की रजिस्ट्री बंद हो सकती हें और डूब क्षेत्र में जमीन या फार्म हॉउस खरीदने वाले लोगो की नैया डूब सकती हे


