नोएडा और ग्रेटरनोएडा के क्षेत्र अंतर्गत देशी शराब हो या विदेशी शराब हो या बीयर हो हर जगह ओवर रेटिंग का खेल चल रहा था... जिसे नोएडा आबकारी विभाग की टीम ने जड़ से उखाड़ दिया
नोएडा में जब से सुबोध कुमार जी आए हें तब से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध वसूली, ओवर रेटिंग, अवैध शराब का काला कारोबार खत्म हो गया है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र में सभी आबकारी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्र के पावरफुल इंस्पेक्टर हें विभाग के सभी इंस्पेक्टर अपने अपने क्षेत्र में आबकारी नीति के अंतर्गत सारी कानूनी प्रक्रियाओं के हिसाब से कार्य कर रहे हें....जिसमे अभिनव शाही निरीक्षक, गौरव जी निरीक्षक, रवि जायसवाल जी निरीक्षक, जैसे कई निरीक्षक शामिल हें....
नोएडा के आबकारी विभाग की टीम जिसने नोएडा और ग्रेटरनोएडा के हर क्षेत्र में जाकर अवैध शराब माफियाओं को धूल चटा दी...... नोएडा जिले के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार और उनकी टीम चौबीस घंटे 24*7 जनता के लिए खड़ी रहती हे......
आबकारी विभाग ने अवैध शराब, गैर जनपद की शराब, अवैध जगह पिलाई जाने वाली शराब और शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग जैसी सभी धंधों को पूरी तरह से खत्म कर के रख दिया हे जिसके लिए नोएडा ही नहीं आसपास के क्षेत्र मे नोएडा और ग्रेटरनोएडा जिला आबकारी विभाग की तारीफ़ की जा रही हे
नोएडा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने... जिले मे रहते हुए किया अवैध शराब माफियाओं का सर्वनाश 👍
नोएडा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार जी के नेतृत्व मे मानो सभी आबकारी निरीक्षक का मनोबल बढ़ जाता हे सुबोध कुमार जी ज़ब भी अनुज्ञापियों से मीटिंग करते हें मानो एक तहलका होता हे...... नोएडा और ग्रेटरनोएडा का पूरा आबकारी विभाग वहाँ मौजूद होता हे और सत्यता जिला आबकारी अधिकारी सुबोध जी के सामने जाती हे जिसके बाद जिला आबकारी अधिकारी और विभाग की तरफ से तुरंत कार्रवाई की जाती हे