गलेरिया मॉल में एक पब के अंदर डांस के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष पार्किंग में आकर हाथापाई करने लगे। देखते ही देखते एक पक्ष में दूसरे पर गोलियां चला दीं। जैसे ही इस मामले की सूचना थाना सेक्टर 39 पुलिस को मिली तुरंत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, गैलेरिया मॉल में एक पब के अंदर डांस के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हुई और दोनों कार पार्किंग में आ गए। जहाँ हाथापाई हुई और एक व्यक्ति ने इस दौरान गोली चलायी। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर असलाह भी बरामद किया है। लाइसेंस रद्द कराने की कार्रवाई भी की जा रही है।
नोएडा के सेक्टर 38A स्थित गार्डेन गेलेरिया मॉल हमेशा से विवादों मे रहा हें इस मॉल मे दर्जन भर से ज्यादा बार और क्लब हैँ जिसके कारण रात मे इस मॉल मे शराबीयों का जमावड़ा रहता हें
क्लब और बार के अंदर ही हुए हमेशा से झगड़े
इससे पहले भी इस मॉल के अंदर बने बार मे हत्या भी हो चुकी हे और अब तो लगभग रोज इस मॉल के अंदर बने बार और क्लब मे झगड़े होने की खबर सामने आती रहती हें
गार्डेन गेलेरिया मॉल के अंदर बने क्लब और बार देर रात तक चलते हैँ सूत्रों की मानें तो कुछ क्लब और बार सेटिंग गेटिंग करके समय सीमा के बाद भी बार को संचालित करते हैँ,

