Writen by - Mukul tiwari
Place - Noida
नोएडा के सेक्टर 22 A ब्लॉक पार्क मे स्थित रामलीला का आयोजन किया गया और ये आयोजन सेक्टर 22 A ब्लॉक की जनता ने आयोजित किया गया रामलीला की ओर से सर्वश्रेष्ठ राम भगवान का रोल विनायक भारद्वाज ने किया तो वहीं सर्वश्रेष्ठ लक्ष्मण जी का रोल विकास रंजन ने निभाया, तो वहीं सीता माता का रोल शिवा शर्मा जी की तरफ से किया गया, तो वहीं मैगनाथ के रोल की भूमिका भी बहुत बड़ी रही मैगनाथ का रोल प्ले पंकज माथुर ने किया इस शानदार रोल को देखकर पंकज जी ने दर्शकों की तालियों का अम्बार बटोर लिया....
अब आता हें ऐसे रोल का नाम जिसने सबके दिलों को जीत लिया
नोएडा के सेक्टर 22 A ब्लॉक मे हुई रामलीला मे कुम्भकरण का रोल ऋषि ( विकास भारद्ववाज ने निभाया कुम्भकरण के रोल की भूमिका बेहतरीन रही जिसको देखते हुए दर्शक प्रफुल्लित हो गए...
अब आता हें सबसे बड़ा रोल रावण का जिन्होंने जान डाल दी पूरी राम लीला में
कुश रामदेव शर्मा ने रावण का रोल प्ले किया कुश राम देव शर्मा ने अपनी एंट्री से लेकर पूरी राम लीला के अंत तक बड़ा शानदार रोल निभाया, रावण का रोल देख कर दर्शकों ने तालिया बजाकर कुश रामदेव शर्मा की भूरी भूरी तारीफ करी