जिला गौतम बुद्ध नगर में आबकारी विभाग के पास सिर्फ शराब चेकिंग की परमिशन हें, जिसका फायदा उठाया जाता हें नोएडा और ग्रेटरनोएडा में सेकड़ो मॉडल शॉप हें जिनके अंदर केंटीन चलती हें।
केंटीन की रसोई में घूमते हें कॉकरोच और चूहें
आबकारी विभाग को फूड विभाग का सहयोग लेना पड़ेगा क्यूंकि हर कोई व्यक्ति शराब से बीमार नहीं हो सकता, केंटीन के दिए हुए खाने से भी बीमार हो सकता हे।
नोएडा और ग्रेटरनोएडा के क्षेत्र में बहुत सारे मॉडल शॉप हें जिनमे केंटीन बनी हुई हें, आपको बता दें की जिसको मॉडल शॉप की पर्ची, मतलब की अनुज्ञापि बन जाता हें तो वो किसी को भी केंटीन चलाने को दे सकता हें... ये आबकारी विभाग का कहना हें
नोएडा की काफ़ी सारी केंटीन चला रहे नेपाल के लोग
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सभी केंटीन लगभग नेपाल के लोग चला रहे हें इनके सभी लोग नेपाल के होते हें क्या इन लोगो की वेरिफिकेशन हुई हें। ये कब नेपाल जाते हें कब आते हें कोई पता नहीं अगर वो ही नेपाल का व्यक्ति किसी के साथ कोई घटना कर जाए..... तो नेपाल में कैसे पकड़ पाओगे