Writen by Mukul tiwari
नोएडा - कहने को तो नोएडा और ग्रेटरनोएडा पूरे उत्तरप्रदेश को राजस्व बड़ी संख्या मे देता हें नोएडा प्राधिकारण, ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकारण, और सबसे ज्यादा नोएडा आबकारी विभाग पूरे उत्तरप्रदेश को राजस्व देने मे बड़ी भूमिका निभाता हें
कुछ मुँह बोले पत्रकारों ने जिले कि आबकारी विभाग को किया बदनाम
आपको बता दें कि कुछ फर्जी पत्रकारों ने फर्जी एक्स ट्विटर आईडी बनाई हें..... एक एक फर्जी पत्रकार ने लगभग 40 फर्जी ट्विटर एक्स आईडी बनाई हैँ...... इन्ही फर्जी आईडी से ये फर्जी पत्रकार किसी भी शराब और बियर कि दुकान पर जाते हैँ...... उसके बाद वीडियो एडिट करके आबकारी विभाग के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हैँ.........
इसके बाद शुरू होता हें खेला
ये फर्जी पत्रकार वीडियो एडिट करके ज़ब ट्विटर पर आबकारी विभाग को टैग करते हैँ...... विभाग कि तरफ से संज्ञान लिया जाता हें हें..... तभी सेल्समेन ट्वीट करने वाले व्यक्ति का पता लगता हें और उसे मैनेज़ करता हें...
सालो साल से ये खेल चल रहा हें अब टूट चुके हैँ सेल्समेन
आपको बता दें कि सालो साल से ये खेल चल रहा हें सेल्समेन हर तरफ से पिट रहा हें काफ़ी सेल्समेन से हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि हम अब ये नौकरी छोड़ रहे हैँ क्यूंकि बच्चों को कैसे पाले.......
इसको देखते हुए तो लगता हें कि आने वाले समय मे कि शराब ठेके कि लॉटरी मे भारी नुकसान होना तेय हे