नोएडा थाना फेस 1 पुलिस ने अपहरण का किया खुलाशा 5 वर्षीय बच्चे को सकुशल किया बरामद, एक गिरफ्तार, अपमान का बदला लेने के लिए किया था अपहरण
Writen by : Mukul tiwari
थाना फेस 1 पुलिस ने 5 वर्ष के बालक का अपहरण करके उसकी हत्या का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया। उसने बालक के सौतेले पिता द्वारा किये गए। अपने अपमान का बदला लेने को यह साजिश रची थी।
नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की टीम का बड़ा गुड वर्क
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना फेस 1 पुलिस ने अपहरण करके हत्या का प्रयास करने वाले धीरज पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना मेहंदिया जिला अरवल विहार उम्र लगभग 22 वर्ष को हरौला पार्क के पास से 27 नवम्बर 24 को गिरफ्तार किया है। इस दौरान अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 1 नोएडा पर मु0अ0स0 525/24 धारा 137(2)/109/140(1) बी.एन.एस. पूर्व से पंजीकृत है।
डीसीपी रामबदन सिंह के अनुसार अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि करीब 2 महीने पहले शराब पीने के दौरान पैसो के लेन देन को लेकर विवाद होने तथा अंगद की पत्नी को गाली देने पर अंगद ने अभियुक्त की पिटाई करते हुए बेईज्जत कर अपने घर से भगा दिया था। तब से धीरज के मन में अंगद से बदला लेने का भाव था। इसी बीच अंगद अपने गांव से लौट कर वापस हरौला आया तो उसने अभियुक्त को बताया कि गांव में उसकी पत्नी के पूर्व पति प्रेम पुत्र जुगेश तांती जो अपहृत बालक का असली पिता है के परिजनों ने अपहृत बालक को अंगद से लेने की मांग रखी जिस पर अंगद ने मना किया तो अपहृत बालक के असली पिता व उसके परिजनों ने कहा कि अगर तुम हमें नहीं दोगे तो हम इसको कोर्ट से ले लेंगे। अंगद ने यह बात अभियुक्त को बताते हुए कहा था कि मैं अपने बच्चे को वापस नहीं दूंगा तो इस बात से अंगद व अंगद की पत्नी दोनों परेशान थे तो अभियुक्त धीरज ने सोचा कि यदि मैं अपहृत बालक को मार देता हूं तो अपहृत बालक के असली पिता प्रेम, अंगद व उसकी पत्नी पर मुकदमा लिखाएगा जिसमें अंगद जेल चला जाएगा और मेरा बदला पूरा हो जाएगा। अपनी सोच के मुताबिक दिनांक 17 नवम्बर.2024 को मौका पाकर अंगद व उसकी पत्नी के काम पर चले जाने के बाद अभियुक्त ने अपहृत बालक को अकेला पाकर उसे खाने के कुरकुरे दिलाकर घूमाने के बहाने बहला फुसला कर उसे हरौला से ले गया।
वहां से नोएडा मोड़ व नोएडा मोड़ से आनंद विहार व आनंद विहार से जीटीबी होते हुए गगन सिनेमा से हिंडन एयरफोर्स गाजियाबाद से आगे नागगेट के पास झाड़ियों में ले गया तथा अभियुक्त ने गला दबाकर तथा एक हाथ से उसका मुंह दबाकर अपहृत बालक की हत्या कर मरा समझने के बाद वहीं छोड़कर चला आया। अभियुक्त जब वापस आया तब तक अंगद अपने बच्चे अपहृत बालक के खोने की सूचना पुलिस को दे चुका था और सभी लोग तलाश कर रहे थे। अभियुक्त भी बच्चे को तलाशने में शामिल हो गया और बच्चे की तलाश करता रहा। अभियुक्त अंगद के साथ तीन-चार दिन अपना काम छोड़कर तलाश में लगा रहा फिर अभियुक्त को लगा की पुलिस में रिपोर्ट हुई है कहीं पुलिस सही जानकारी न कर ले तो अभियुक्त अंगद का साथ छोड़कर अपने काम के बहाने इधर-उधर छुप कर रहने लगा था।
अभियुक्त के पकड़े जाने के बाद अभियुक्त धीरज के बताए स्थान के आस पास झाड़ियों में काफी तलाश की गई लेकिन वहां अपहृत बालक की कोई जानकारी नहीं मिली, परंतु धीरज बार-बार यही कहता रहा की मैंने अपहृत बालक को यहीं मारकर छोड़ दिया था। इसके बाद झाड़ियों से बाहर दूसरी तरफ सड़क के किनारे बने मकानों में जानकारी की गई तो कुछ लोगों ने बताया कि करीब 8- 9 दिन पहले सुबह के समय एक बालक उम्र करीब 6- 7 वर्ष रोता हुआ मिला था जिसे साहिबाबाद थाने की पुलिस लेकर गई थी। पुलिस बल द्वारा अभियुक्त धीरज के साथ थाना साहिबाबाद पहुंचे जहां पर पुलिस के पास उपलब्ध फोटो को दिखाकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि यह बालक दिनांक 18 नवम्बर 2024 को मिला था जिसने अपना नाम (अपहृत बालक) पुत्र अंगद बताया था लेकिन निवास स्थान नहीं बता पा रहा था आसपास दिखाने के बाद पता नहीं चल सका जिस पर उक्त अपहृत बालक को पुलिस द्वारा मेडिकल कराने के बाद सीडब्ल्यूसी गाजियाबाद में पेश कर घरौंदा बाल आश्रम गोविंदपुरम गाजियाबाद में दाखिल किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
धीरज पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना मेहंदिया जिला अरवल विहार उम्र लगभग 22 वर्ष
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0स0 525/24 धारा 137(2)/109/140(1) बी.एन.एस. थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. श्री अमित कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 1 नोएडा.
2. निरीक्षक श्री हरवीर सिंह,
3. उ0नि0 श्री अभयेन्द्र सिंह,
4. उ0नि0 श्री महावीर सिंह,
5. है0का0 510 मनोज श्रीवास्तव,
6. का0 2059 मनीष कुमार,
7. का0 3053 पुष्पेन्द्र कुमार थाना फेस 1 नोएडा,