बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में मथुरा निवासी अर्चना की शादी राहुल शर्मा से हुई थी अर्चना के परिजनों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज़ दिया आरोप हें की शादी होने के बाद से ही पति राहुल ने अपनी पत्नी अर्चना और उसके घर वालों से कार मांग रहा था अर्चना का ये भी आरोप हें की कार ना देने पर राहुल अपनी पत्नी अर्चना से रोज मारपीट करता हें जिसकी शिकायत अर्चना ने मथुरा में थाना नोहझील में की हे
अर्चना ने शिकायत पत्र में लिखा हें की उसके साथ उसका पति राहुल और उसके ससुराल वाले रोज मारपीट करते थे आरोप हे की अर्चना अगर कार लेकर नहीं गई तो राहुल और उसके घर वाले उसे घर में नहीं रखेंगे और उसे जान से मार देंगे अर्चना के घर वालो का कहना हें ना तो मथुरा के नोहझील थाने में उनकी सुनवाई हो रही हें और बुलंदशहर के ककोड़ थाना पुलिस भी कार्रवाई करने में असमर्थ हें अब देखना होगा की पीड़िता अर्चना और उसके घर वालो को कब न्याय मिल पाएगा