नोएडा के सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन के पास सफीपुर गाँव के पीछे पुस्ता पार करके डूब क्षेत्र में अवैध रूप से काटे जा रहें हे प्लाट एक्सप्रेसवे प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी कर रही प्लॉटिंग
नोएडा ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेसवे सेक्टर 148 सफीपुर गाँव के पीछे पुस्ता पार डूब क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग और ये प्लॉटिंग एक्सप्रेसवे प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से की जा रही हे आपको बता दें की नोएडा और ग्रेटरनोएडा में कई जगह अवैध रूप से प्लॉटिंग होती आ रही हे जिसका खामियाजा सिर्फ भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता हे पहले तो बाहरी जनता जैसे बिहार, पूर्वांचल, राजस्थान अन्य कई शहर से आए हुई जनता को ये डीलर बड़े बड़े सपने दिखाते हें और वादा करते हें की जो प्रॉपर्टी उन्हें दिलवाई जा रही हे वो एक दम ठीक हे और अगर भविष्य में कोई प्रॉब्लम आती हे तो प्रॉपर्टी कंपनी उनके साथ हे बड़े बड़े वादे और दावे को देखते हुए बाहरी जनता इन पर भरोसा कर लेती हे और अपनी जिंदगी भर की कमाई हुई पूंजी इन प्रॉपर्टी कंपनी को दे देती हे फिर क्या होता हे हम आपको बताते हें जब लगभग 80 प्रतिशत प्लाट बिक जाते हें तब जाकर प्राधिकरण की आंख खुलती हे और प्राधिकरण के अधिकारी पूरा अमला और बुलडोजर लेकर कार्रवाई करना शुरू कर देता हे मकान के मकान ढहा दिए जाते हें और गरीब जनता की जिंदगी भर की कमाई पानी में चली जाती हे और ये प्रॉपर्टी कंपनी कुछ दिन के लिए फरार हो जाती हें जब मामला शांत हो जाता हे तब प्राधिकरण के कुछ लोगो से सेटिंग गेटिंग करके जिले की दूसरी लोकेशन पर दोबारा से अवैध प्लॉटिंग की प्रक्रिया चालू हो जाती हे और ये खेल काफी सालो से चला आ रहा हे।
एक्सप्रेसवे प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड के एडमिन राजीव झाँ ने बताया माधेश्वर झाँ और विकास पांडे कंपनी के मालिक हें
नोएडा के सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन सफीपुर गाँव के पीछे पुस्ता पार डूब क्षेत्र में जो प्लॉटिंग की जा रही हे उसका जायजा करने हमारी टीम गई थी जहाँ पर राजीव झाँ नामक व्यक्ति मिला और उसने बताया की वो एक्सप्रेसवे प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एडमिन विभाग से हे और इस कंपनी के मालिक माधेश्वर झाँ और विकास पांडे हें राजीव झाँ ने बताया अगर सस्ता प्लाट नोएडा और ग्रेटरनोएडा में चाहिए तो आपको रिस्क लेना पड़ेगा नहीं तो आपको नोएडा और ग्रेटरनोएडा में आपको एक छोटा सा फ्लेट करोड़ों रुपए का मिलेगा राजीव झाँ ने बताया की अभी तक एक्सप्रेसवे प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सफीपुर गाँव के पीछे बहुत सारे प्लाट बेक चुकी हे और उसकी कंपनी ने नॉलेज पार्क के पास सारी जमीन बेक डाली हें राजीव झाँ ने बताया की बाहर से आए हुए लोग ज्यादातर बिहार के लोगो को भरोसे में लिया जाता हे और उनको प्लाट बेच दिया जाता हे।
राजीव झाँ के हें बहुत बड़े बोल, इसका कहना हे की भाजपा सरकार जाएगी और अखिलेश सरकार आएगी तब गुलशन के सारे प्रोजेक्ट बंद हो जाएंगे
एक्सप्रेसवे प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड के एडमिन विभाग में कार्यरत राजीव झाँ नामक आदमी के बहुत बड़े बोल हें राजीव झाँ का कहना हे की हमारे यहाँ राजनितिक पार्टी का बोल बाला रहता हे भाजपा सरकार जाएगी और अखिलेश सरकार आएगी तब अखिलेश सरकार गुलशन के सभी प्रोजेक्ट पर स्टे लगाएगी राजीव झाँ नामक व्यक्ति ने दावे के साथ बोला की अखिलेश सरकार आना तेय हे और वो बिल्कुल पार्टी के करीब से हे और उसके काफी सारे लोग राजनीती पार्टी से जुड़े हुए हें।
एक्सप्रेसवे प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड के एडमिन राजीव झाँ का कहना हे की धांधलेबाजी सरकार करती हे और प्राधिकरण जो बोलेगा उसको मरवा दिया जाएगा
एक्सप्रेसवे प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड का एडमिन विभाग से राजीव झाँ नामक व्यक्ति इतना बड़ बोला निकला की वो जान ही नहीं पा रहा था कि वो बोल क्या रहा हे पैसे के आगे ये लोग इतने गिर जाते हें ये लोग सरकार और प्राधिकरण के बारे में ही ऊल जुलूल बाते करने लगते हें और ऐसी बात करके ये लोग जनता को अपने भरोसे में लेलेते हें राजीव झाँ ने जो भी बोला वो हमारे छुपे हुए कैमरे में रिकॉर्ड होता चला गया राजीव झाँ का कहना था की सरकार और प्राधिकरण धानधलेबाजी करती हे अगर कोई आवाज उठाएगा या बोलेगा तो उसे दबा दिया जाएगा या मरवा दिया जाएगा अब देखना होगा की नोएडा और ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण प्रशासन ऐसे अवैध बिल्डर और डीलर पर कब और कैसे कार्रवाई करता हे