नोएडा के महर्षि आश्रम के लोगों का जमीन घोटाला, राहुल भारद्वाज, विनोद दीक्षित, जय भगवान चौहान ने नोएडा प्राधिकरण को लगाया करोड़ो रुपए का चूना
Writen by :- Mukul tiwari
नोएडा के महर्षि आश्रम के बारे में आपने सुना ही होगा नोएडा के महर्षि आश्रम के नाम से कई वर्षो से जमीनी घोटाला होता आ रहा है और इस घोटाले को लेकर देश के अलग अलग राज्यों मे मुकदमे भी दर्ज हो चुके हें नोएडा के महर्षि आश्रम के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण की जमीन जो मुआवजा उठाई हुई है उस जमीन को राहुल भारद्वाज, विनोद दीक्षित, जय भगवान चौहान ने बिल्डरों को फर्जी तरीके से बेक दिया।
बिल्डर अवैध जमीन पर खड़ी कर रहे हें बड़ी बड़ी इमारते, फ्लेट बनाकर भोली भाली जनता को बेक रहे
आपको बता दें नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर जिस जमीन का मुआवजा उठा हुआ है उस जमीन पर बिल्डर बड़ी बड़ी इमारते खड़ी करके जनता को सस्ते दाम पर फ्लेट बना कर बेच रहे हें जिन बिल्डरों का नाम उमा शंकर श्रीवास्तव और अरविंद कुमार का नाम अभी सामने आया है बताया ये भी जा रहा है की पूरे घोटाले का पूरा एक गिरोह है जिसमें आपराधिक किस्म के लोग भी जुड़े हें अगर कोई भी व्यक्ति इस पूरे घोटाले को लेकर आवाज उठाता है तो ये लोग बदमाशो से उस व्यक्ति को डरा धमका देते हें
नोएडा के सलारपुर खादर गाँव से लेकर हाजीपुर गाँव की जमीन को डकार गए राहुल भारद्वाज और इसके साथी
नोएडा के सलारपुर खादर गाँव में मुआवजा उठी हुई जमीन खसरा संख्या 745.746.748.749.750.751.72 पर बिल्डरों ने बना डाली बड़ी बड़ी बिल्डिंग आख़िर इतने बड़े पैमाने पर कैसे हुआ ये काम किसका संरक्षण मिला संस्था की जमीन बेचने के लिए हर बार राहुल भारद्वाज और इनके साथियों के ऊपर जाँच होती है और वो जाँच अब तक चल रही है लेकिन किसके आशीर्वाद से पूरा गेंग बचा हुआ है कई साल हो गए लेकिन जाँच खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
माननीय न्यायालय में विचाराधीन है जमीन घोटाले का मामला लेकिन उसके बावजूद चल रहा है धड़ल्ले से काम
महर्षि आश्रम के लोगो का पूरा जमीन घोटाले का मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी बिल्डर करा रहा है अवैध जमीन पर काम और लगातार जनता को बेची जा रही जमीन और फ्लेट, महर्षि आश्रम जमीनों को सलारपुर से लेकर हाजीपुर तक खसरा संख्या 730.731.732.733..745.746.748.749.750.751.752.779.780.781.782. तक धड़ल्लें से काम चलवा रहा हे जो की सारी जमीन महर्षि आश्रम ने बेची हे