गौतमबुद्धनगर में आबकारी विभाग का प्रवर्तन अभियान, कई शराब दुकानों पर हुई सघन जांच सेक्टर 12, 22, 136 सहित ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण, QR कोड और POS बिक्री की भी हुई पुष्टि
लेखक : मुकुल तिवारी
गौतमबुद्धनगर, 9 जुलाई 2025:
आबकारी आयुक्त के आदेश पर, जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में आज एक व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले की आबकारी टीम ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कई शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
यह निरीक्षण अभियान सेक्टर 12, सेक्टर 22, सेक्टर 136, घघौला, दाउदपुर, सिदीपुर, ऊंचा अमीरपुर और दादरी जैसे क्षेत्रों में स्थित कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, देशी शराब की दुकानों और CL-5CC अनुज्ञापनों पर किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया:
दुकानों पर मौजूद शराब स्टॉक की जांच
निर्धारित मूल्य पर बिक्री की पुष्टि
CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग का परीक्षण
POS मशीन से 100% बिक्री की पुष्टि
बोतलों पर लगे QR कोड का स्कैन और सत्यापन
स्टॉक रजिस्टर का भौतिक स्टॉक से मिलान
अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी अनुज्ञापी दुकानें निर्धारित नियमों का पालन कर रही हैं और किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।
जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि जिले में अवैध शराब बिक्री और ओवररेटिंग जैसी समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।