नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 60 अवैध पेटी विदेशी शराब सहित एक ट्रक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज़: नोएडा पुलिस की सटीक कार्रवाई — थाना फेस-1 पुलिस का अवैध शराब तस्करों पर तगड़ा प्रहार! समय रहते बरामद हुई अवैध शराब, नहीं तो हो सकती थी जन हानि!
वरिष्ठ संवाददाता - मुकुल तिवारीनोएडा, 25 अक्टूबर 2025।
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। थाना फेस-1 पुलिस टीम ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि शराब की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, थाना फेस-1 क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने एक छोटे कंटेनर (रजिस्ट्रेशन नंबर DL1LAN7767) को रोका। जांच में ट्रक से 60 अदद पेटियों में कुल 2880 पव्वे (518.4 लीटर) अवैध विदेशी शराब “MOUNTAIN OAK PREMIUM GRAIN WHISKY” दिल्ली मार्क बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू कुमार पुत्र नत्थी लाल निवासी 1/412, गली नं. 28, खुजूरी खास, थाना खुजूरी खास, दिल्ली (उम्र 42 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 451/2025, धारा 63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कैसे करता था तस्करी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से सस्ते दामों पर दिल्ली मार्क की शराब खरीदकर लाता था और उसे अपने कंटेनर ट्रक (DL1LAN7767) के माध्यम से नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। आरोपी शराब दिल्ली से लाकर ग्राहकों तक पहुँचाकर अवैध मुनाफा कमाता था।
बरामदगी का विवरण
कुल पेटियां: 60, कुल पव्वे: 2880 ,कुल मात्रा: 518.4 लीटर ,अनुमानित कीमत: ₹5 लाख
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “शराब माफियाओं और अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले में किसी भी तरह की अवैध शराब या तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
#NoidaPolice #ExciseRaid #IllegalLiquor #GautamBuddhNagar #CrimeNews #BreakingNews

