📰 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दिल्ली-ग्रेटर नोएडा दौरा, जेवर एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति का लिया जायजा
दिल्ली/ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली और ग्रेटर नोएडा पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निरीक्षण से की, जहां उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सदन पहुंचे, जहां वे विभिन्न विभागों की बैठक में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि दिनभर के व्यस्त कार्यक्रमों के बाद सीएम योगी आज दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आज उपराष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट भी कर सकते हैं। वहीं कल वे गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ यशोदा हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
इस दो दिवसीय दौरे को राज्य की विकास परियोजनाओं और केंद्र-राज्य समन्वय के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

