नोएडा से बड़ी कार्रवाई : डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, कीमत करीब डेढ़ करोड़
रिपोर्टर:- मुकुल तिवारी
नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान शुभम के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से करीब डेढ़ किलो चरस बरामद की गई है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहाड़ी इलाकों से चरस लाकर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास युवाओं को निशाना बनाकर मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था।
थाना सेक्टर-58 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों और सप्लाई चैन की तलाश में जुट गई है।
👉 नोएडा पुलिस ने एक बार फिर मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है।

