नोएडा पुलिस — कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर चौबीसों घंटे मुस्तैद प्रहरी!"
लेखक :- मुकुल तिवारी
नोएडा।
दीवाली का त्यौहार रोशनी और खुशियों का पर्व है — लेकिन जब शहर जगमग करता है, तब नोएडा पुलिस अपने घर की दीयों को पीछे छोड़ जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है।
जिला गौतमबुद्धनगर में इस बार भीड़भाड़ वाले इलाकों, मॉल्स और बाजारों में लाखों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पूरे नोएडा शहर की पुलिस फोर्स दिन-रात सड़कों पर नजर रखे हुए है।
थाना फेस-1, थाना 24, थाना 20, थाना 39, थाना 58 समेत सभी थानों के कोतवाल अपने-अपने क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ गहन चेकिंग और पैदल गश्त में लगे हुए हैं।
डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और समस्त थाना प्रभारियों की अगुवाई में पुलिस न केवल संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले रही है, बल्कि बम स्क्वाड और कमांडो यूनिट भी सतर्कता से अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के सशक्त नेतृत्व और सख्त कानून व्यवस्था के कारण नोएडा पुलिस ने न केवल आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेशभर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है, बल्कि क्राइम ग्राफ में भी उल्लेखनीय कमी दर्ज की है।
शहर की जनता नोएडा पुलिस की इस मुस्तैदी और त्यागभाव से भरी सेवा की खुले दिल से सराहना कर रही है। हर नागरिक के चेहरे पर सुरक्षा का विश्वास और पुलिस के प्रति सम्मान झलक रहा है।
✨ खबरी UP की तरफ से
जिला गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह और पूरे पुलिस परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई!
#NoidaPolice #DiwaliDuty #SafetyFirst #ProudOfPolice #LaxmiSinghIPS #NoidaOnDuty #PoliceKeFarishte #DilSeSalamPolice #DiwaliWithDuty #JantaKiRaksha #NoidaSecurity #KhbariUP #UPPolice #DutyBeforeFamily #DeshKeRakhwale #DiwaliSafety #NoidaHeroes #PoliceOnPatrol #FestivalOfLights #GratitudeToPolice

