नोएडा: दिल्ली के बिल्डर और सेक्टर-135 के फार्महाउस मालिक कमल दत्ता से जबरन दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करवाने की कोशिश, अदालत के आदेश पर मामला दर्ज
रिपोर्टर :- मुकुल तिवारी
नोएडा। दिल्ली के एक बिल्डर कमल दत्ता ने एक व्यक्ति पर बिना किसी दस्तावेज़ या पूरी रकम चुकाए ज़मीन पर कब्ज़ा करने और जबरन दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करवाने की कोशिश का आरोप लगाया है। अदालत के आदेश पर, नोएडा के सेक्टर-20 थाना पुलिस ने आरोपी समेत पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कमल दत्ता, जो डीपीएल फर्म्स एंड बिल्डर्स के मालिक हैं, नोएडा के सेक्टर-135 फ्लोरा फार्महाउस के संचालक भी हैं। सूत्रों के अनुसार, कमल दत्ता और उनके भाई पर भी पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि दोनों भाइयों ने मिलकर डीपीएल फर्म्स नाम से एक कंपनी बनाई और ग्रुप बनाकर डूब क्षेत्र में करोड़ों रुपये के फार्महाउस बेचे, जिनको लेकर दिल्ली-एनसीआर के कई थानों में शिकायतें दर्ज हैं।
फिलहाल दर्ज हुए ताज़ा मामले में, गणेश नगर (दिल्ली) निवासी कमल दत्ता का आरोप है कि राजेंद्र नगर, दिल्ली निवासी पवन चावला ने उनकी कंपनी की ज़मीन के लगभग 3,700 वर्ग गज हिस्से को खरीदने के लिए 2022 में बातचीत की थी। इस प्रस्ताव को फर्म के निदेशक मंडल ने भी मंज़ूरी दी थी।
आरोप है कि पवन ने अग्रिम भुगतान करने के बाद मई 2022 में ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया, लेकिन अब तक न तो दस्तावेज़ पूरे कराए हैं और न ही पूरी रकम दी है। जब कमल दत्ता ने भुगतान की मांग की, तो पवन ने उन्हें 3 अगस्त 2025 को नोएडा के निठारी गाँव बुलाया।
कमल दत्ता का कहना है कि पवन अपने चार साथियों के साथ वहां मौजूद था और उन्होंने मिलकर उनसे ज़मीन के दस्तावेज़ों पर जबरन हस्ताक्षर करवाने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह वे वहां से निकलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।
मामले को लेकर अदालत में याचिका दायर की गई, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पवन चावला सहित पाँच लोगों के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि अदालत के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही हे

