अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: आबकारी विभाग व बिसरख पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी 504 अवैध बीयर कैन
लेखक :- मुकुल तिवारी
गौतमबुद्ध नगर, 23 नवम्बर 2025:
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में, जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा जनपद में संचालित विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई है।
शनिवार को आबकारी विभाग और थाना बिसरख पुलिस की संयुक्त टीम ने आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी, गेट संख्या-1 के निकट बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी का खुलासा किया है। टीम ने मौके से गाड़ी संख्या DL1LAQ5177 में अवैध रूप से लाई जा रही KIBBA4 ब्रांड बीयर की 21 पेटियाँ (कुल 504 कैन) बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
मोहम्मद असरार अली – निवासी जनपद अयोध्या
विशेष मालिक – निवासी जनपद शामली
विनायक सिंह – निवासी भरतपुर, राजस्थान
बरामद बीयर (500ml, 5% v/v) के कैन पर “Only Sale in Delhi, Not for Sale in Punjab, MRP 130 Rs” अंकित पाया गया, जो जनपद में अवैध बिक्री व परिवहन की पुष्टि करता है।
आबकारी विभाग द्वारा आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना बिसरख में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग की सक्रियता की सराहना👈
इस अभियान में आबकारी विभाग ने जिस तेजी, सतर्कता और दक्षता के साथ अवैध शराब की आपूर्ति को रोकने का कार्य किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है।
जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में टीम लगातार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी अभियान चला रही है, जिसके परिणामस्वरूप तस्करों में स्पष्ट रूप से हड़कंप मचा हुआ है।
आबकारी विभाग की यह पुलिस-प्रशासन समन्वयित कार्यवाही न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करती है कि जनपद में अवैध शराब का कारोबार किसी भी स्तर पर पनपने न पाए।
#UPExcise
#GautamBuddhNagarPolice
#ExciseAction
#IllegalLiquor
#UPPolice
#BisrakhPolice
#SpecialEnforcementDrive
#ExciseRaid
#LiquorSeizure
#ActionAgainstSmuggling
#अवैधशराबपरकार्रवाई
#गौतमबुद्धनगर
#आबकारीविभाग
#पुलिसप्रशासन
#अवैधपरिवहन
#UPGovernment
#LawAndOrder
#CrimeControl
#BigAction
#ExciseSuccess
#LiquorMafia
#ZeroTolerance
#UPNews
#BreakingNews

