दिनांक: 22 सितंबर
ग्रेटर नोएडा 31 उ० प्र० कन्या वाहिनी एन०सी०सी० का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-133, जे० पी० पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोयडा में आयोजन किया जा रहा है जिसमें 600 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे है । शिविर के दौरान कैम्प कमांडेण्ट कर्नल संजय सूद, ने शिविर में आये हुए एनसीसी कैडेटों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एवं अखण्डता को अक्षुण बनाये रखने, अनुशासित जीवन जीने एवं सामाजिक बुरायों से बचने आदि के बारे में जानकारी दी । शिविर के दौरान आयोजित की जाने वाली विविध गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि शिविर में प्रतिभाग कर रहे होनहार एनसीसी कैडेट जो गणतन्त्र दिवस शिविर 2025 में प्रतिभागी कैडेटो का चयन किये जाने का प्रांरभिक चरण है। शिविर के दौरान आज दिनांक 22 सितम्बर 2024 रविवार को पी०टी० से प्रारम्भ हुआ। एन०सी०सी० जूनियर और सीनियर विंग के कैडिटों को शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार की जानकारी ड्रिल, मेप रीडिंग, फील्ड काफट, बैटल काफट का प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रतियोगी भावनाओं को विकसित करने के लिये आर्ट कम्पटीशन, ड्रिल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को भी कराया गया । समस्त एन०सी०सी० कैडिट सेना से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्साहित नजर आये।

