Writen by : Mukul tiwari
नोएडा आबकारी विभाग के साथ साथ नोएडा पुलिस ने नोएडा और दिल्ली के सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया हे, आते जाते सभी वाहनों को चेक किया जाता हें तो वहीं आपको बता दें कि सस्ती शराब के चक्कर में आप नोएडा से दिल्ली शराब लेने जा रहे हें तो ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता हें क्यूंकि एक राज्य से दूसरे राज्य में शराब ले जाना गैर कानूनी हें। रोजाना दर्जन भर लोग बॉर्डर पर पकड़े जाते हें जिनकी शराब को सीज कर दिया जाता हे
पहले नोएडा से भारी संख्या में शराबी जाते थे दिल्ली और लेकर आते थे पीने के लिए शराब
नोएडा में पहले ये देखा जाता था कि सस्ती शराब के चक्कर में बड़ी संख्या में नोएडा के लोग दिल्ली जाया करते थे और वहाँ से खुद के पीने के लिए शराब लाया करते थे जिनमे से कुछ शराब माफिया भी हुआ करते थे जो भारी संख्या में दिल्ली और हरियाणा से शराब लेकर आते थे और नोएडा के शराबीयों को सस्ते दाम में शराब बेचा करते थे
खुले में शराब पी तो दीपावली जेल में बितानी पड़ेगी
नोएडा और ग्रेटरनोएडा में ये देखा जाता था कि शराबी लोग खुले में खड़े होकर शराब पी रहे होते हें जिनके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी होती रही हें तो वहीं नोएडा जिलाधिकारी, नोएडा पुलिस कमिश्नर और जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार कि टीम ने पूरे जिले में खुले में पीने वाले शराबीयों के लिए बड़ी टीम गठित कि हें अगर आप खुले में शराब पीते नजर आए तो दीपावली जेल में ही बितानी पड़ेगी