ग्रेटरनोएडा स्पोर्ट्स जोन स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच के owner की छायाचित्र
ग्रेटर नोएडा - ग्रेटरनोएडा वेस्ट के स्पोर्ट्स जोन स्टेडियम में आने वाले शनिवार और रविवार 21 और 22 दिसम्बर को बड़ा मैच होने वाला हे जिसमें लगभग 55 से 60 खिलाड़ी खेलेंगे। नोएडा के रहने वाले कुश रामदेव शर्मा पूरे क्रिकेट मैच के संयोजक हें तो वहीं नोएडा, ग्रेटरनोएडा, गाजियाबाद के बड़े समाजसेवी सुधीर कुमार ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सदैव खड़े रहते हें। जीती हुई टीम और खिलाड़ियों को सुधीर कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
जस्सी, ऐमी जैसे बड़े खिलाड़ियों की वजह से मैच और भी ज्यादा रोमांचक होगा।
पूरे टूर्नामेंट में 5 टीम खेलेंगी ये क्रिकेट मैच लगातार 2 दिन खेला जाएगा जिसमे 55 से 60 खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे ये लॉन्ग फॉर्मेट मैच होगा जो कोस्को की बोल से खेला जाएगा कुश रामदेव शर्मा ने बताया ये उनका 9वाँ टूर्नामेंट हे जिसे वो करा रहे हें मैच में सभी अतिथियों और खिलाड़ियों के लिए पूरी व्यवस्था रखी गई हे इससे पहले हुए मैच में Noida Supar Kings ने बाजी मारी थी अब देखना होगा की शनिवार और रविवार को होने वाले क्रिकेट मैच को इन पांच टीम में से कौन जीत को अपने नाम करता हे।