जेवर के पास इस प्रोजेक्ट पर करो👇 भरोसा यकीन मानो जिंदगी बदल जाएगी
ग्रेटरनोएडा एयरपोर्ट के आसपास अगर आप जमीन ले रहे हें तो आपको देखना होगा कि उसके आसपास का क्षेत्र और लोकेशन क्या हें अगर आप यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में या जिला गौतमबुद्धनगर जिला क्षेत्र में प्रॉपर्टी ले रहे हें तो आपको पहले देखना होगा की उसके आसपास का क्षेत्र खतरे में तो नहीं हें
SRS ग्रुप लाएगा जल्द ही एक बड़ा प्रोजेक्ट
ग्रेटर नोएडा के एयरपोर्ट के पास ही SRS ग्रुप लाया हे बड़ा प्रोजेक्ट जिसमे आपको फ्लेट की सुवधा दुकान, गेस्ट हॉउस, जिम, स्कूल, जैसी सारी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हें आपको बता दें की SRS ग्रुप एक बड़ा ग्रुप हे जिसका नाम देश विदेश में हे
जेवर एयरपोर्ट के क्षेत्र में SRS ग्रुप के आशीष भाई और पूरी टीम की मेहनत का बड़ा योगदान
SRS ग्रुप के आशीष जी ने बताया की वो बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट को ला रहे हें और आने वाले समय में एयरपोर्ट के आसपास काफी सारे गेस्ट हॉउस, होटल,फ्लेट, जिम जैसी सुविधाओं का धयान रखेंगे आशीष जी ने उत्तरप्रदेश, उतरराखंड, मध्यप्रदेश जैसे काफी स्टेट में अपने काम से जनता की वाहवाही लूटी हें