नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र चौड़ा गाँव सेक्टर 22 में पुलिस ने किया एनकाउंटर चार बदमाश हुए गिरफ्तार
Writen by:- Mukul Tiwari
खबरी यूपी नोएडा :- नोएडा के थाना सेक्टर 24 के कोतवाल और थाने की टीम रात दिन गाँव से लेकर सेक्टर तक चेकिंग अभियान करते नजर आती हे जिसको लेकर क्षेत्र की जनता थाना सेक्टर 24 पुलिस की तारीफ करती नजर आ रही हे। चौड़ा गांव में चेकिंग के दौरान चार गिरफ्तार
थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम चौड़ा गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान, दो मोटरसाइकिल सवार और दो पैदल व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त नजर आए। पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश भागने लगे। भागते समय उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान जाहर सिंह निवासी नेपाल के रूप में हुई है। उसके साथी दीपक गिरी उर्फ दम बहादुर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, अन्य दो बदमाशों, झरेंद्र और विनोद थापा को कांबिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचे, चाकू, पेचकश, सब्बल और 40,000 रुपये नकद बरामद हुए। ये सभी शातिर चोर है और मकान व दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।