नोएडा फेस 1 पुलिस का बदमाशों पर लगातार प्रहार जारी , सोनू नामक बदमाश घायल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद
नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच बुधवार आधी रात को मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश की पहचान सोनू उर्फ सत्ता (उम्र 25 वर्ष), पुत्र जहांगीर, निवासी ग्राम दल्लूपुरा, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली के रूप में हुई है।
भागने के दौरान बाइक गिरी और बचने के लिये पुलिस पर करी फायरिंग
मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना फेस-1 पुलिस दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर गंदे नाले के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार तेजी से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उसने बाइक मोड़कर सेक्टर-14 के पीछे नाले की पटरी की ओर भागने का प्रयास किया, लेकिन मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरी
बचने की कोशिश में बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, चोरी/लूट के दो मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार सोनू उर्फ सत्ता थाना फेस-1 के एक पूर्व दर्ज मामले में वांछित था और उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।