नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो गिरफ्तार – तीनों पर दर्ज हैं करीब 30 मुकदमे
लोकेशन : नोएडा
नोएडा, 11 जुलाई 2025 – गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के तहत सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में बड़ा पुलिस एनकाउंटर सामने आया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाशों को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली पैर में लगी, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अन्य दो बदमाश मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों पर लूट, चोरी, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे करीब 30 से अधिक संगीन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था और पुलिस को इनकी तलाश थी तीनो बदमाशो की दोस्ती जेल में हुई थी जहां उन्होंने अपना एक गेंग तैयार किया था
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक कार, केश और आभूषण भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने इसे बड़ी सफलता मानते हुए कहा है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
सेक्टर-24 थाना प्रभारी ने बताया कि “गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनका आपराधिक इतिहास लंबा है। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा।”