गौतमबुद्धनगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण
लोकेशन : नोएडा
लेखक : मुकुल तिवारी
गौतमबुद्धनगर, 12 जुलाई 2025:
जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने और दुकानों पर पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज आबकारी विभाग ने सघन अभियान चलाया। जिला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार ने क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक व स्टाफ के साथ मिलकर जनपद की विभिन्न शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
यह निरीक्षण सेक्टर-22 स्थित देशी शराब दुकान (22-23 रोड), कंपोजिट दुकान नंबर 2 (22-23 रोड), तथा चौड़ा रघुनाथपुर सेक्टर-22 स्थित मॉडल शॉप में किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा गोपनीय रूप से खरीदारी कर ओवर रेटिंग की जांच की गई।
साथ ही दुकानों पर उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन करते हुए उसे POS मशीन में दर्ज बिक्री से मिलान किया गया। निरीक्षण टीम ने दुकानों पर लगे CCTV कैमरों की रियल टाइम फीड भी चेक की।
अधिकारियों ने मौजूद विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि वे सभी नियमों का पूरी तरह पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर शराब उपलब्ध कराने एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।