थाने में बनी रील से मचा बवाल, महिला पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज
रीवा (मध्य प्रदेश):
थाने की दीवारों के भीतर सोशल मीडिया की चमक-दमक अब ड्यूटी से भी भारी पड़ने लगी है। रीवा ज़िले में तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी की रील इन दिनों सुर्खियों में है। मामला एक वायरल वीडियो का है, जिसमें अधिकारी ने बॉलीवुड के रोमांटिक गाने "अब तेरे दिल में हम आ गए..." पर थाने के अंदर रील शूट कर डाली।
जहां एक ओर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हज़ारों व्यूज़ और लाइक मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विभागीय महकमे में खलबली मच गई है। वीडियो के सार्वजनिक होते ही यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या वर्दी और ड्यूटी की मर्यादा अब इंस्टाग्राम रील्स के सामने फीकी पड़ रही है?
रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी अधीनस्थ पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं – "वर्दी का सम्मान रखें, ड्यूटी के दौरान कोई भी सोशल मीडिया एक्टिविटी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
सूत्रों के अनुसार, महिला अधिकारी को मौखिक रूप से कड़ी फटकार लगाई गई है और अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना भी जताई जा रही है।
हालांकि यह पहला मामला नहीं है – बीते कुछ महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से पुलिस अधिकारियों द्वारा रील बनाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। सवाल यह है कि जब सुरक्षा और कानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी कंधों पर हो, तब रील्स बनाना कितना जायज़ है?
अब देखना यह होगा कि क्या यह चेतावनी बाकी पुलिस कर्मियों के लिए सबक बनेगी या सोशल मीडिया की लत वर्दी से भी बड़ी साबित होगी