एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का भव्य आगाज़, 570 कैडेट्स ले रहे हैं हिस्सा
ग्रेटर नोएडा, 9 जुलाई 2025
लेखक : मुकुल तिवारी
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में 31 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-131) का सोमवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस शिविर में प्रदेश भर से आए करीब 570 एनसीसी कैडेट्स—सीनियर और जूनियर डिवीजन के छात्र-छात्राएं—हिस्सा ले रहे हैं।
7 जुलाई को ग्रेटर नोएडा में शिविर का उद्घाटन बटालियन के कैंप कमांडेंट कर्नल संजय सूद द्वारा किया गया। उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवा पीढ़ी को अनुशासित, आत्मनिर्भर और देशभक्त नागरिक बनाना है। उन्होंने कैडेट्स को शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी और इसे उनके व्यक्तित्व विकास का सुनहरा अवसर बताया।
शिविर के पहले दिन कैडेट्स के दस्तावेज़ों की जांच के साथ ओपनिंग एड्रेस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें उन्हें पूरे दस दिनों की प्रशिक्षण रूपरेखा से अवगत कराया गया। इस दौरान कैडेट्स को एनसीसी की कार्यप्रणाली, प्रशिक्षण के उद्देश्य, अनुशासन के नियम और टीम वर्क की महत्ता को विस्तार से समझाया गया।
शिविर के दौरान कैडेट्स को शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, योग, फायरिंग, फर्स्ट एड, मैप रीडिंग, समूह चर्चाएं, लेक्चर, खेलकूद और साहसिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उनके भीतर नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को निखारने के लिए रस्साकशी, वॉलीबॉल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल संजय सूद के साथ डिप्टी कैंप कमांडर मेजर प्रतिभा नागर, सूबेदार मेजर याकूब खान, बटालियन हवलादर मेजर अशोक कुमार, एवं विभिन्न विद्यालयों से आए एनसीसी अधिकारीगण एवं प्रशिक्षकगण मौजूद रहे।
एनसीसी ग्रुप के समस्त स्टाफ की सक्रिय भागीदारी शिविर को सफल एवं प्रभावशाली बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।
यह प्रशिक्षण शिविर ना केवल युवाओं को सैन्य अनुशासन और सेवा भाव सिखाएगा, बल्कि उन्हें नेतृत्व, सहयोग और देशसेवा जैसे मूल्यों से भी ओतप्रोत करेगा।