गौतमबुद्धनगर में आबकारी विभाग का विशेष अभियान तेज, अवैध गतिविधियों पर कसी लगाम — सिरसा व लुक्शर क्षेत्र की शराब दुकानों पर की गई गहन जांच
नोएडा, 08 जुलाई 2025:
लेखक: मुकुल तिवारी
आबकारी आयुक्त महोदय के सख्त निर्देशों के अनुपालन में, ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन तथा ज़िला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब बिक्री व नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 08 जुलाई 2025 को आबकारी विभाग की टीम ने सिरसा और लुक्शर क्षेत्र में स्थित कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप एवं सीएल-5CC लाइसेंसधारक शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। अभियान के दौरान टीम ने सभी संबंधित प्रतिष्ठानों पर गहनता से कैन्टीन की जांच की और नियमों के अनुपालन की स्थिति पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।
निरीक्षण के दौरान गोपनीय टेस्ट परचेज (Secret Test Purchase) भी कराया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी प्रकार की ओवररेटिंग, अवैध बिक्री अथवा अनियमितता न हो रही हो। साथ ही, दुकानों में CCTV कैमरे रियल टाइम में संचालित हो रहे हैं या नहीं, इसकी भी बारीकी से जांच की गई।
ज़िला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार ने बताया कि यह अभियान जनहित में लगातार जारी रहेगा और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि:
“हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी लाइसेंसधारक अपने निर्धारित दायरे में रहकर काम करें और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हो।”
आबकारी विभाग का यह सख्त रुख जनपद में शराब की दुकानों पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है। प्रशासन और पुलिस विभाग के सहयोग से यह अभियान आगामी दिनों में और तेज किया जाएगा।
📸 फोटो कैप्शन
“आबकारी टीम द्वारा सिरसा एवं लुक्शर क्षेत्र में मॉडल व कम्पोजिट शॉप पर की गई औचक कार्रवाई की एक झलक।”
🧵 सोशल मीडिया पोस्ट (Instagram/Facebook/Twitter
🛑 आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन!
📍 सिरसा व लुक्शर की शराब दुकानों पर छापेमारी
📹 रियल टाइम CCTV और गुप्त टेस्ट परचेज से जांच
⚖️ नियमों की अनदेखी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
#ExciseRaid #NoidaNews #LawAndOrder #ExciseDepartment #GautamBuddhNagar
🗞️ हेडलाइन (Headline)
1. गौतमबुद्धनगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई शराब दुकानों की जांच
2. शराब दुकानों पर औचक निरीक्षण: CCTV और गुप्त टेस्ट से परखी गई व्यवस्था
3. आबकारी अभियान तेज: नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
4. सिरसा और लुक्शर में आबकारी विभाग का एक्शन, कैन्टीन की गहन जांच