नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पत्रकारिता के नाम पर दलाली का खेल! जल्द शुरू हो सकती है जांच
लेखक – मुकुल तिवारी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पत्रकारिता की साख को कलंकित करने वाला गंदा खेल लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ तथाकथित पत्रकार अब पत्रकारिता नहीं बल्कि दलाली और ब्लैकमेलिंग के धंधे में उतर चुके हैं। इनका काम अब खबर बनाना नहीं, बल्कि पैसों के लिए लोगों को फँसाना बन गया है।
सूत्रों के अनुसार, इन फर्जी पत्रकारों ने पिछले कुछ वर्षों से शराब के ठेकों को टारगेट बना रखा है। ये ठेकों पर जाकर सेल्समैन की वीडियो बनाते हैं, फिर उस वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हैं। इसके बाद ये लोग वीडियो न हटाने के एवज में सेल्समैन और ठेकेदारों से मोटी रकम की मांग करते हैं।
जानकारी के मुताबिक, इनकी करतूतों की भनक अब जिला आबकारी अधिकारी को भी लग चुकी है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जल्द ही ऐसे फर्जी पत्रकारों के खिलाफ औपचारिक जांच शुरू की जा सकती है, और दोषी पाए जाने पर उन्हें जेल का रास्ता देखना पड़ सकता है।
इतना ही नहीं, इन दलाल पत्रकारों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने जिले में जुआ, सट्टा, देह व्यापार और गांजा जैसे अवैध कारोबारों को भी संरक्षण दे रखा है। पत्रकारिता के नाम पर चल रहा यह गंदा नेटवर्क अब प्रशासन की नजर में आ चुका है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

