नोएडा में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार, दुकानों की सघन जांच
लेखक:- मुकुल तिवारी
नोएडा, 14 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार जारी है।
इस अभियान के तहत दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीमों ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी एवं निरीक्षण अभियान चलाया।
सेक्टर 49 क्षेत्र से अवैध शराब बरामद
थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में रैन बसेरा सेक्टर-48 नोएडा से लगभग 20 मीटर आगे दबिश देकर दीपक कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी देहली खुर्द, थाना सरूपड़ा, जिला कासगंज को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से टेट्रा चेतक ब्रांड देशी शराब के 28 पौव्वे (200 एमएल) बरामद हुए, जिन्हें वह अवैध रूप से बेच रहा था। आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना कासना क्षेत्र में भी कार्रवाई
इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 एवं थाना कासना पुलिस की संयुक्त टीम ने दिनेश उर्फ टैनी पुत्र भीम सिंह को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दोस्ताना ब्रांड देशी शराब के 35 पौव्वे (कुल मात्रा 7.00 BL) बरामद किए गए। अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
जनपदभर में विशेष चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेंट्रल नोएडा, थाना बादलपुर, थाना 49 एवं आबकारी टीम द्वारा देशी शराब दुकानों, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप एवं बारों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
टीम ने सभी दुकानों पर CCTV रिकॉर्डिंग रियल टाइम पर संचालित करने, POS मशीन से 100% बिक्री सुनिश्चित करने, और नियमों के पालन हेतु सख्त निर्देश दिए।
साथ ही दुकानों में गोपनीय टेस्ट परचेज (Test Purchase) भी कराए गए, ताकि अनियमितताओं का तत्काल पता लगाया जा सके।
वाहन चेकिंग अभियान
अवैध शराब के परिवहन की रोकथाम के लिए मेरठ प्रवर्तन टीम एवं गौतमबुद्ध नगर आबकारी टीम द्वारा लोहारली कट पर वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई।



