"जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार और आबकारी विभाग की ओर से देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं – साथ ही जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान जारी"
दीपों के इस पावन पर्व पर जहां चारों ओर खुशियों की रोशनी छाई हुई है, वहीं जिला गौतमबुद्धनगर का आबकारी विभाग जनता की सुरक्षा और जनहित के लिए दिन-रात मुस्तैदी से डटा हुआ है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक और समस्त स्टाफ ने पूरे जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया है ताकि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री या परिवहन न हो सके। विभाग की टीमें लगातार बाजारों और शराब की दुकानों का निरीक्षण कर रही हैं।
इस दौरान विभाग ने साफ संदेश दिया है कि अवैध शराब बेचने या बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि अगर कहीं भी अवैध शराब की बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत आबकारी विभाग को सूचित करें — सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
🎇 इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा
“हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है। सभी लोग मिलकर स्वच्छ, सुरक्षित और हर्षोल्लासपूर्ण दीपावली मनाएं। विभाग की ओर से सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।”
🌟 #HappyDiwali #ExciseDepartment #GautamBuddhNagar #SubodhKumar #ExciseTeam #NoIllegalLiquor #SafeFestival #UttarPradesh #PublicSafety #CleanCelebration #Diwali2025 #AwarenessDrive

