अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — दो अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्त गिरफ्तार
लेखक:- मुकुल तिवारी
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के क्रम में, जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में, आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को दो महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ की गईं।
पहली कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 एवं थाना सूरजपुर की संयुक्त टीम द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्र से सुरजीत पुत्र दया शंकर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से फ्रेश मोटा ऑरेंज ब्रांड देशी शराब हरियाणा मार्का के कुल 33 पव्वे (180 एमएल धारिता, कुल मात्रा 5.94 BL) बरामद किए गए। अभियुक्त अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा था।
दूसरी कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 एवं थाना जेवर की संयुक्त टीम द्वारा थाना जेवर क्षेत्र से कल्लू उर्फ बृजमोहन शर्मा पुत्र बेनी प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से दोस्ताना ब्रांड देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का के कुल 30 पव्वे (200 एमएल धारिता, कुल मात्रा 6.00 BL) बरामद हुए। वह भी अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा था।
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः थाना सूरजपुर एवं थाना जेवर में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।
👉 जिला आबकारी विभाग का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
#Noida #GreaterNoida #ExciseDepartment #AbkariVibhag #UPPolice #UPGovt #IllegalLiquor #Surajpur #Jewar #GautamBuddhNagar #LawAndOrder #CrimeControl #UPNews #Awareness #ActionContinues


