इस करवाचौथ पर पति बना ‘जिंदगी का वरदान’, पत्नी को दी अपनी किडनी — निभाया प्रेम का असली व्रत
लेखक :- मुकुल तिवारी
करवाचौथ का व्रत अक्सर पत्नियाँ अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं…लेकिन इस बार नोएडा के रहने वाले एक पति ने इस परंपरा को नए मायने दे दिए। 50 वर्षीय पवन रावत ने अपनी पत्नी मनीषा रावत के लिए वो किया,
जो शायद शब्दों में नहीं कहा जा सकता —
उन्होंने पत्नी को इस करवाचौथ पर अपनी किडनी देकर नई जिंदगी दी है।मनीषा कई सालों से क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़ (CKD) से जूझ रही थीं।इलाज और थेरेपी के बावजूद हालत बिगड़ती जा रही थी।
अप्रैल में उनकी दोनों किडनियां फेल हो गईं —
डॉक्टरों ने कहा, “अब सिर्फ ट्रांसप्लांट ही आखिरी उम्मीद है।”
परिवार के बाकी लोग पीछे हट गए, लेकिन पति पवन रावत ने बिना सोचे कहा
पत्नी का जीवन बचाना ही मेरा धर्म है और फिर वही हुआ
10 अक्टूबर को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में
डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे तक चले ऑपरेशन में ट्रांसप्लांट सफल किया। यह सर्जरी भले ही तकनीकी रूप से सामान्य थी,पर मनीषा की नाजुक हालत और दो बार हुए कार्डियक अरेस्ट के कारण
यह बहुत हाई-रिस्क केस था।
फिर भी पति का हौसला और प्रेम जीत गया। फोर्टिस की डॉ. अनुजा पोरवाल ने बताया —
“मनीषा की स्थिति गंभीर थी, लेकिन उनके पति का साहस सबके लिए प्रेरणा है। वहीं डॉ. पीयूष वार्ष्णेय ने कहा पति का यह निस्वार्थ प्रेम देखकर पूरी मेडिकल टीम भावुक हो गई।”
करवाचौथ पर जहां एक पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है,
वहीं इस बार एक पति ने अपनी पत्नी की जिंदगी बढ़ाने का वरदान दे दिया।
#KarwaChauth2025 #RealLoveStory #NoidaNews #KidneyTransplant #FortisHospital #InspiringStory #TrueLove #CoupleGoals #IndianHusband #Manisharawat #PawanRawat #UPNews

