नोएडा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: शराब दुकानों और बारों की सघन चेकिंग, नियम पालन के सख्त निर्देश
लेखक:- MUKUL TIWARI
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार, ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में ज़िला आबकारी अधिकारी द्वारा गठित टीमों ने विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 15 अक्टूबर 2025 को जनपद में बड़ी कार्रवाई की।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा, थाना 49 की पुलिस टीम और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जनपद में स्थित देशी शराब की दुकानों, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप एवं बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मॉडल शॉप की कैंटीन की गहन चेकिंग की गई तथा सभी दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाई गई ताकि बिक्री प्रक्रिया की वास्तविकता की जांच की जा सके।
आबकारी अधिकारियों ने सभी अनुज्ञापियों एवं विक्रेताओं को निर्देशित किया कि दुकानों पर लगे CCTV कैमरे रियल टाइम पर संचालित रहें और POS मशीन के माध्यम से 100% बिक्री सुनिश्चित की जाए।
विभाग का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य मदिरा विक्रय में पारदर्शिता लाना, अवैध बिक्री पर नियंत्रण रखना और उपभोक्ताओं को सही मूल्य पर मदिरा उपलब्ध कराना है।


