नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में — त्योहारों से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
रिपोर्ट: वरिष्ठ संवाददाता मुकुल तिवारी
नोएडा, 16 अक्टूबर 2025। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने पुलिस बल के साथ थाना फेस-वन ,थाना 20 सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-37 और सेक्टर-39 समेत कई इलाकों में फ्लैग मार्च और फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डीसीपी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जाए, बैरिकेडिंग बढ़ाई जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा, डीसीपी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी पीसीआर और पीआरवी वाहन लगातार अपने क्षेत्रों में गश्त करते रहें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और आम नागरिकों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल प्रदान किया जा सके।
#NoidaPolice #GautamBuddhNagar #FestivalSecurity #PolicePatrolling #SafetyFirst

