📰 दिल्ली-एनसीआर के वरिष्ठ पत्रकार मुकुल तिवारी बने KHABRI UP के संपादक
दिल्ली-एनसीआर के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार MUKUL TIWARI मुकुल तिवारी, जो पिछले 15 वर्षों से सक्रिय रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं, अब खबरी उत्तरप्रदेश (KHABRI UP) के संपादक नियुक्त किए गए हैं।
मुकुल तिवारी ने अपने करियर में कई प्रमुख राष्ट्रीय और क्षेत्रीय न्यूज़ चैनलों में बतौर रिपोर्टर, असाइनमेंट हेड और सह-संपादक के रूप में कार्य किया है। उनकी रिपोर्टिंग के ज़रिए कई बड़े-बड़े खुलासे सामने आए, जिनसे मीडिया जगत में उन्हें एक ईमानदार और निष्पक्ष पत्रकार के रूप में पहचान मिली।
अब मुकुल तिवारी के नेतृत्व में KHABRI UP एक नए और बड़े स्तर पर अपनी शुरुआत करने जा रहा है। इसकी तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं, और जल्द ही KHABRI UP दर्शकों के सामने नई सोच और सच्ची पत्रकारिता के साथ नज़र आने वाला है।
👉 “KHABRI UP का लक्ष्य है — सच्ची खबर, बेबाक अंदाज़ में”

