अवैध शराब की बिक्री पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार
नोएडा | 09 नवंबर 2025
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश के अनुपालन में, जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है।
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (सेक्टर-24, नोएडा) के सामने दबिश दी। इस दौरान प्रशांत पुत्र रामवीर, निवासी क्षेत्रीय पता अज्ञात, को बलेनो कार (UP16EC0223) में अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गाड़ी की तलाशी में पुलिस और आबकारी विभाग को एक प्लास्टिक के कट्टे में निम्न मात्रा में शराब बरामद हुई
5 बोतल रॉकफोर्ड रिजर्व व्हिस्की (750ml)
9 बोतल ब्लैक एंड व्हाइट व्हिस्की (750ml)
6 बोतल देवार्स व्हिस्की (750ml)
10 पौवा रॉकफोर्ड रिजर्व व्हिस्की (180ml)
बरामद सभी शराब हरियाणा राज्य बिक्री हेतु अनुमन्य पाई गई, जिसकी उत्तर प्रदेश में बिक्री अवैध है।
आबकारी विभाग के अनुसार, अभियुक्त प्रशांत अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री कर रहा था। मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके विरुद्ध धारा 63/72 आबकारी अधिनियम के तहत थाना सेक्टर-24 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने बताया कि ऐसे अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में अवैध शराब की बिक्री या तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

