Writen By - Mukul tiwari
अगर आप भी बैंक के लॉकर में अपना कीमती सामान जैसे सोना, चांदी, केश या जरुरी कागज रखते हें तो हो जाइये सावधान और तुरंत ही बैंक लॉकर को खोल कर चेक कीजिये कि आपका सामान सुरक्षित हें या नहीं
जी हाँ हम ये सब इस लिए बोल रहे हें क्यूंकि नोएडा में एक व्यक्ति के साथ ऐसा वाक्या हो गया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
नोएडा में एक व्यक्ति ने नोएडा के बैंक लॉकर में रखे 5 लाख के नोट और जवेलरी के डब्बे रखे थे ज़ब उस व्यक्ति ने कुछ दिन बाद लॉकर को खोला तो देखा कि उसके 5 लाख के नोट (रुपए) दीमक चट कर गए। आपको बता दें की नोएडा के सेक्टर 51 सिटीजन कोआंपरेटिव बैंक लोकर में एक व्यक्ति ने 5 लाख रुपए रखे थे बहुत दिन बाद ज़ब उस व्यक्ति ने लॉकर खोला तो 5 लाख रुपए और ज्वेलरी की डिब्बो को दीमक खा चुके थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की हें