नोएडा सेक्टर-22 में अवैध बोरवेल का खुलासा, प्रशासनिक कार्रवाई पर उठे सवाल
नोएडा, 28 जुलाई 2025 —
नोएडा के सेक्टर-22 के चौड़ा गांव स्थित S.A.N पब्लिक स्कूल के पास, टिक्कन शर्मा वाली गली में अवैध तरीके से बोरवेल करने का मामला सामने आया है। इलाके में बिना किसी वैध अनुमति के भूमिगत जल का दोहन किया जा रहा है, जो कानूनन पूरी तरह प्रतिबंधित है।
स्थानीय लोग हें अवैध बोरिंग से परेशान
आपको बता दें की इस अवैध बोरिंग से स्थानीय लोग बहुत ज्यादा परेशान हे, वहाँ के निवासियों का केहना हे की इस बोरिंग के चलते पूरे गाँव को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा क्यूंकि इस बोरिंग को देखकर और लोग भी बोरिंग करेंगे
पानी के गिरते स्तर के बावजूद बोरिंग जारी
नोएडा सेक्टर-22 पहले से ही जल संकट की स्थिति से जूझ रहा है। क्षेत्र में भूजल स्तर लगातार नीचे गिर रहा है। ऐसे में अवैध बोरिंग की यह गतिविधि न केवल गैरकानूनी है बल्कि भविष्य के लिए गंभीर संकट को भी जन्म दे सकती है।
बिलाल खान और सलमा पर आरोप
स्थानीय सूत्रों की मानें तो इस अवैध बोरवेल का काम बिलाल खान और सलमा नाम की एक महिला करवा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस जमीन पर बोरिंग हो रही है, उसे राकेश नामक व्यक्ति से धोखाधड़ी करके हासिल किया गया बताया जा रहा है।
कौन दे रहा है संरक्षण?
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर प्रशासन की नजरों के बावजूद यह अवैध कार्य कैसे जारी है? क्या स्थानीय स्तर पर कोई संरक्षण प्राप्त है? और यदि हाँ, तो कार्रवाई अब तक क्यों नहीं हुई?
स्थानीय लोगों की मांग
इलाके के लोगों ने मांग की है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। जल संकट के दौर में ऐसे गैरकानूनी कार्यों को नजरअंदाज करना आने वाले समय में और भी भयानक परिणाम ला सकता है।
📢 संबंधित विभागों से निवेदन है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभाव से अवैध बोरवेल को रोका जाए।
💧 जल ही जीवन है — इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।

