आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में नोएडा में हुई विभागीय बैठक, राजस्व एवं प्रवर्तन कार्यों पर सख्त निर्देश
नोएडा | 14 जुलाई 2025
🖊️ लेखक : मुकुल तिवारी
उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में सोमवार को नोएडा के शक्ति सदन गेस्ट हाउस में एक अहम विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य प्रदेश में आबकारी विभाग की राजस्व प्राप्तियों एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करना रहा।
👥 बैठक में इन अधिकारियों ने की शिरकत
बैठक में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर एवं गाजियाबाद, साथ ही गाजियाबाद जनपद में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त एवं दोनों जनपदों के समस्त आबकारी निरीक्षक शामिल रहे।
🔍 आयुक्त ने दिए यह विशेष निर्देश:
- राजस्व लक्ष्य प्राप्ति हेतु निष्ठा से कार्य करें सभी आबकारी निरीक्षक।
- FL-11 (ऑकेजनल बार लाइसेंस) की निरंतर मॉनिटरिंग कर नियमानुसार उन्हें स्थायी लाइसेंस में बदला जाए।
- हरियाणा सीमा से लगते फार्म हाउसों पर विशेष निगरानी रखते हुए अवैध शराब के प्रवेश को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाए जाएं।
- थोक अनुज्ञापनधारकों व बॉन्ड्स द्वारा अधिकाधिक मात्रा में इंडेंट लगवाकर राजस्व संग्रहण बढ़ाने पर बल दिया जाए।
- सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाकर प्रवर्तन कार्य और अधिक प्रभावी बनाएं जाएं।
📍 मॉल स्थित बार और रिटेल दुकान का निरीक्षण
बैठक के उपरांत आबकारी आयुक्त व जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने सेक्टर-43 स्थित आर-क्यूब मोनाड मॉल में FL-4D 'Liquor Boulevard' प्रीमियम रिटेल दुकान एवं FL-7(1) 'Miss Nora Restaurant Bar' का मौके पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नियमों के पालन की स्थिति का जायजा लिया गया और लाइसेंस धारकों को आबकारी अधिनियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
📌 निष्कर्ष:
यह बैठक प्रदेश के आबकारी विभाग की कार्यशैली को और अधिक पारदर्शी, जवाबदेह एवं अनुशासित बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।
📢 सूत्रों के अनुसार, विभाग द्वारा आगामी महीनों में प्रवर्तन कार्यों में और तेजी लाए जाने की योजना है।