नोएडा में फिर मुठभेड़! पुलिस की मुस्तैदी से दो शातिर चोर धराए, एक घायल
नोएडा में अपराधियों पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई में दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया।
पुलिस टीम सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास बैरिकेड लगाकर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया। परंतु, दोनों ने रफ्तार पकड़ ली और फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और सेक्टर-50 के पास उनकी बाइक फिसल गई।
बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली
पकड़े जाने के डर से युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल की पहचान गौरव पुत्र पप्पू (उम्र 26 वर्ष, मूल निवासी बुलंदशहर) के रूप में हुई है। उसके साथ मौजूद दूसरा आरोपी सौरभ पुत्र पप्पू (उम्र 20 वर्ष) को पुलिस ने कॉम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया।
क्या-क्या मिला पुलिस के हाथ?
घायल गौरव के पास से एक .315 बोर का अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, ₹3400 नकद और एक लूटा हुआ सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया।
सौरभ के पास से चोरी की 15 स्टील की टोंटियाँ, ₹3100 नकद और स्प्लेंडर बाइक (UP16 EL 3334) बरामद हुई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही नोएडा के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के चोर हैं और लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
तीन मुकदमे दर्ज, कार्रवाई जारी
इस घटना में थाना सेक्टर-49 पर बीएनएस की धारा 304(2), 305(ए) के तहत तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। घायल बदमाश का इलाज अस्पताल में चल रहा है, वहीं पुलिस बाकी मामलों की जांच में जुटी है।

