गौतमबुद्धनगर में आबकारी विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान जारी, शराब दुकानों की गहन जांच
नोएडा, 2 अगस्त 2025:
लेखक - मुकुल तिवारी
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार, ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में ज़िला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार के नेतृत्व में जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 01 अगस्त 2025 को जनपद की आबकारी टीमों ने जिले में स्थित देशी शराब की दुकानें, कम्पोजिट शॉप्स, मॉडल शॉप्स तथा सीएल-5CC लाइसेंसशुदा दुकानों का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीमों ने इन दुकानों की कैनटीनों की गहनता से जांच की और सभी स्थानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज (Test Purchase) भी करवाई गई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिक्री प्रक्रिया पारदर्शी और नियमों के अनुरूप है।
साथ ही, यह जांचा गया कि दुकानों पर लगे CCTV कैमरे वास्तविक समय (Real-Time) में सक्रिय रूप से रिकॉर्डिंग कर रहे हैं या नहीं।
इसके अतिरिक्त, यह भी सुनिश्चित किया गया कि रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी दुकान से शराब की बिक्री न हो रही हो। अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाने हेतु चेकिंग अभियान को निरंतरता दी जा रही है।
📌 प्रमुख बिंदु:
जिले की सभी लाइसेंसशुदा शराब दुकानों का निरीक्षण
गोपनीय तरीके से टेस्ट परचेज की कार्रवाई
रात्रि 10 बजे के बाद बिक्री रोकने पर विशेष ध्यान
CCTV की कार्यशीलता की गहन जांच
अवैध शराब के कारोबार पर सख्त निगरानी
आबकारी विभाग द्वारा यह विशेष प्रवर्तन अभियान जनहित में संचालित किया जा रहा है, ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके और अवैध गतिविधियों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।


